Shikhar Dhawan's 101 not out gives Delhi Capitals a stunning win over Chennai Super Kings. Dhawan rode his luck and got to his maiden IPL hundred and put the pressure on CSK in a tough chase. Axar Patel finished it off in the end when 17 runs were needed off the final over. Dwayne Bravo's injury didn't allow MS Dhoni to use his death bowler at the end. Delhi Capitals are back on top, things aren't looking good for CSK.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 34वां मुकाबला शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य है। दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन के शतक के दम पर लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। मैच में शिखर धवन ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। धवन 57 गेंदों पर शतक जड़ा।
#IPL2020 #CSKvsDC #MatchHighlights